नवाब मिर्ज़ा खाँ 'दाग़' का जन्म २५ मई ,१८३१ को दिल्ली के चाँदनीं चौक में नवाब शमसुद्दीन ( नवाब लोहारा के भाई) के घर हुआ था। दाग़ जब ६ बरस के थे तो पिता को खो बैठे । उसके बाद दाग़, माँ के बहादुरशाह बादशाह के युवराज साथ पुनर्विवाह के बाद शाही किले में रहनें आ गये जहाँ, शाही ढंग से उनकी शिक्षा हुई। ११ साल की उम्र से ही दाग़ कविता करनें लगे थे । मौलाना हामिदहुसैन कादरी के अनुसार : ' ग़ज़ल की ख़ूबी के लिये ज़रूरी है कि अलफ़ाज़ फ़सीह ( सुन्दर एवं भावयुक्त) हो, बन्दिश चुस्त व सही हो। मुहावरात का इस्तेमाल मौज़ूँ व बरमहल हो। तर्ज़ेअदा में जिद्दत हो। दाग़ के यहाँ ये सब चीज़ें बेहतर से बेहतर हैं और उनपर शोख़बयानी और ज़राफ़त तराज़ी का इज़ाफ़ा है। दाग़ का सबसे चमकता रंग शोख़बयानी है ।'
दिल में रहता है जो, आँखों से निहां रहता है
पूछते-फिरते हैं वो, ' दाग़ ' कहाँ रहता है
कौन सा चाहने वाला है तुम्हारा ममनून
सर तो रहता नहीं, एहसान कहाँ रहता है
वह कड़ी बात से लेते हैं जो चुटकी दिल में
पहरों उनके लबे-नाज़ुक पे निशां रहता है
मैं बुरा हूँ तो बुरा जान के मिलिये मुझसे
ऐब को ऐब समझिए तो कहां रहता है
ख़ाना-ए-दिल में तकल्लुफ़ भी रहे थोड़ा-सा
कि तेरा दाग़ , तेरा दर्द यहां रहता है
लामकां तक की ख़्रबर हज़रते-वाइज़ ने कही
यह तो फ़रमाएं कि अल्लाह कहां रहता है
अपने कूचे में नई राह निकाल अपनें लिए
कि यहां मजमा-ए-आफ़तज़दगां रहता है
ज़ख़्म आएं तो सभी ख़ुश्क हुआ करते हैं
'दाग़' मिटता ही नहीं, इसका निशां रहता है
निहां= छिपा हुआ , ममनून= एहसानमंद, तकल्लुफ़= औपचारिकता, लामकां = बेघर, हज़रते-वाइज़= उपदेशक, मजमा-ए-आफ़तज़दगां = आफ़त का मारा हुआ
3 टिप्पणियां:
बेहतरीन पोस्ट.
मेरी जानकारी में 'फ़सीह' का मतलब 'शुद्घ' या 'तराशा हुआ' है. एक बार जाँच लें.
दॉग साहब की बेहतरीन शायरी पेश करने का शुक्रिया !
धन्यवाद आप सभी का : विशेषकर प्रतीक, विनय और मनीष का । फ़सीह का अर्थ विनय के सुझाव पर सुधार लिया गया है ।
दाग़ को मिली हुई पदवियों में फ़सीहउल्मुल्क भी एक थी ।
एक टिप्पणी भेजें